बुलंदशहर में 36 साल की शादीशुदा महिला ने 20 साल के प्रेमी संग की आत्महत्या,
खेत में पकड़े जाने के बाद पहले प्रेमिका, फिर प्रेमी ने फांसी लगाई
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बुलंदशहर जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक शादीशुदा महिला और उसके युवक प्रेमी ने एक ही घंटे के अंदर अलग-अलग जगहों पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सोमवार सुबह सामने आई, जब दोनों के शव परिजनों को अलग-अलग स्थानों पर मिले। गांव में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे लेकिन परिजनों की नाराजगी के चलते वे मानसिक तनाव में थे।
खेत में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए थे मृतक
घटना अहमदगढ़ के उटरावली गांव की है। मृतका का नाम रीना (36) है, जिसकी शादी 2006 में गंगा प्रसाद से हुई थी। रीना का अपने पड़ोसी करण (20) से एक साल से प्रेम संबंध चल रहा था। करण गांव में ही अपनी बुआ के बेटे की बकरी फर्म संभालता था। रीना और करण को 14 जून को ग्रामीणों ने खेत में आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद दोनों की गांव में खूब बदनामी हुई और परिजनों से विवाद बढ़ गया। रीना को उसके पति और घरवालों ने करण से मिलने से मना कर दिया था।
प्रेमिका की मौत की खबर सुनते ही प्रेमी ने भी की आत्महत्या
घटना वाले दिन सबसे पहले रीना ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। उसके देवर अशोक कुमार ने बताया कि सुबह उठते ही रीना को फंदे से लटका देखा। उन्होंने उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रीना की मौत की खबर जैसे ही करण को लगी, वह अपने घर के पास बने फॉर्म में गया और वहां फांसी लगा ली। करण के बुआ के बेटे महेश कुमार ने बताया कि करण ने रविवार देर रात उन्हें फोन कर कहा था, अपनी बकरी अब खुद देख लेना, और फिर फोन काट दिया। उन्होंने कई बार कॉल किया लेकिन करण ने रिसीव नहीं किया। सुबह उसकी मौत की खबर आई।
पिता ने माना बेटी का था अफेयर
मृतका के पिता हरीशचंद्र ने भी दुख जताते हुए कहा कि गलती उनकी बेटी की थी। वहीं पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसपी देहात तेजवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं गांव में इस दोहरी आत्महत्या के बाद मातम का माहौल है।