बुलंदशहर: क्लास में गाने सुनती और चंपी करती दिखी टीचर,
वायरल वीडियो ने शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
6 days ago
Written By: State Desk
जिले के खुर्जा ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय मुंडाखेड़ा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में महिला शिक्षक पढ़ाई की बजाय आराम फरमाते और पुराने क्लासिकल गानों का आनंद लेते हुए दिख रही हैं। वहीं, क्लास में बच्चे भी पढ़ाई की जगह गानों का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।
क्लासरूम बना संगीत कक्ष
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल की एक महिला शिक्षक क्लासरूम में स्पीकर पर पुराने फिल्मी गीत चला रही हैं और उसी के साथ सिर की चंपी करवा रही हैं। ऐसे में शिक्षा का माहौल तो दूर-दूर तक नजर नहीं आता। बच्चों को पढ़ाई में व्यस्त करने के बजाय, उन्हें भी इस संगीत-नुमा माहौल का हिस्सा बना दिया गया है।
अभिभावकों और ग्रामीणों में आक्रोश
वीडियो सामने आने के बाद अभिभावकों और ग्रामीणों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है। उनका कहना है कि जिन शिक्षकों को बच्चों के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी दी गई है, वे इस तरह की लापरवाही कर रहे हैं, जो निंदनीय है। लोगों ने इसे बच्चों के भविष्य के साथ खुला मज़ाक बताया है।
शिक्षा विभाग ने शुरू की जांच
मामला तूल पकड़ने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। सूत्रों के अनुसार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की प्राथमिक जांच के आदेश दे दिए हैं और वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है। यदि वीडियो सही पाया जाता है, तो महिला शिक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।