बुलंदशहर में तेज रफ्तार कार ने छीनी दो जिंदगियां,
पिता-पुत्र की मौके पर मौत
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है। जहां जंक्शन रोड स्थित कलंदरगढ़ी गांव में एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे पिता-पुत्र को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
दिल्ली जा रहे थे, रास्ते में मिली मौत
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान महेंद्र कुमार (70) और मोहित (28) के रूप में हुई है। दोनों गांव कलंदरगढ़ी में रहते थे और ठेली लगाकर अपना जीवनयापन करते थे। बताया जा रहा है कि, महेंद्र कुमार और मोहित आज सुबह दिल्ली जाने के लिए निकले थे। जैसे ही दोनों पैदल चलते हुए जंक्शन रोड पर पहुंचे, एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
क्षेत्र में पसरा मातम
घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों की मानें तो यह रोड पहले से ही अत्यधिक हादसों के लिए बदनाम है और यहां स्पीड ब्रेकर या यातायात नियंत्रण के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं हैं।
ग्राम प्रधान की मांग
वहीं, ग्राम प्रधान बब्बन चौधरी ने प्रशासन से इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और यातायात सुरक्षा के ठोस इंतज़ाम करने की मांग की है। उन्होंने कहा,“यह कोई पहली घटना नहीं है। कई बार यहां हादसे हो चुके हैं, प्रशासन को अब जागना होगा।”
पुलिस जांच जारी
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल दुर्घटना करने वाली कार और उसके चालक की तलाश की जा रही है।