मकान में जमीन के नीचे दबा मिला तीन दिन से लापता युवक का शव,
बुलंदशहर में युवक की हत्या से हडकंप
5 days ago
Written By: State Desk
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पिपेरा गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। तीन दिन से लापता चल रहे 34 वर्षीय युवक संजय उर्फ बिल्लू का शव गांव के बाहर एक बंद पड़े मकान में ज़मीन के नीचे दबा मिला। शव की हालत सड़ी-गली थी और बदबू के चलते मामला सामने आया। यह घटना न केवल मृतक के परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए गहरे सदमे जैसी है।
17 जुलाई को गायब हुआ था संजय
मिली जानकारी के मुताबिक, संजय की गुमशुदगी की सूचना परिजनों ने 17 जुलाई को दर्ज कराई थी। परिजनों के अनुसार, वह शाम करीब 4 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में घर से निकला था और फिर लौटकर नहीं आया। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस टीम की मदद ली और जांच शुरू की। जांच के दौरान गांव से करीब 500 मीटर दूर मक्का के खेत में संजय का मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिससे पुलिस को शक गहराया।
बंद मकान में दफ्न मिला शव
जिसके बाद संदेह की सुई गांव के बाहर स्थित एक बंद मकान की ओर घूमी, जहां स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान ज़मीन से आती दुर्गंध ने पुलिस को खुदाई के लिए मजबूर किया, और जैसे ही मिट्टी हटाई गई, संजय का शव बरामद हुआ। शव मिट्टी में दबा हुआ था और हालत देख कर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि हत्या दो-तीन दिन पहले ही की गई थी।
मकान मालिक फरार
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह, सीओ अनूपशहर रामकरन सिंह और जहांगीराबाद कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटा लिए हैं। पुलिस के अनुसार, बंद मकान का मालिक घटना के बाद से फरार है और मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है। ग्रामीणों ने भी आशंका जताई है कि हत्या किसी पुरानी रंजिश या आपसी विवाद का नतीजा हो सकती है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और बहुत जल्द इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, गांव में यह चर्चा भी ज़ोरों पर है कि संजय उर्फ बिल्लू जुए का आदी था और संभवतः जुए से जुड़े किसी विवाद ने उसकी जान ले ली। इस एंगल से भी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, और पूरे गांव में इस जघन्य वारदात को लेकर भय और तनाव का माहौल है।