बुलंदशहर में इंस्पेक्टर की वर्दी और रिवॉल्वर के साथ युवक ने बनाई भौकाल वाली रील,
वीडियो वायरल, इंस्पेक्टर लाइन हाज़िर
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
सूबे की योगी सरकार चाहें जितनी भी सख्तियां कर ले, किंतु यूपी के पुलिसवालों की लापरवाहियां समाप्त होने का नाम नहीं ले रहीं। वहीं, समाज में एक "रील" नाम का कीड़ा भी लगातार इसे अंदर ही अंदर खोखला कर रहा है। युवा वर्ग सोशल मीडिया पर भौकाल जमाने के लिए हर नियम और कायदे को ताक पर रखने को आमादा है, जिससे आए दिन उनके सगे-संबंधियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का है, जहां "रील" नामक व्यसन में चूर दरोगा जी के एक दोस्त की वर्दी और सरकारी पिस्टल के साथ बनाई गई एक रील वायरल हो गई है। पुलिस की वर्दी और हथियार के साथ वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है।
पहनी इंस्पेक्टर की वर्दी, हाथ में सरकारी रिवॉल्वर
दरअसल, यह मामला थाना जहांगीरपुर से जुड़ा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 8 सेकंड के वीडियो में एक युवक थाना प्रभारी शिव प्रकाश सैनी की वर्दी की टोपी पहनकर और उनकी पिस्टल हाथ में लेकर इंस्टाग्राम रील बनाता हुआ नज़र आ रहा है। इस वीडियो में कार, बुलेट और अन्य लोकेशनों की तस्वीरें भी हैं, जिनमें वह इंस्पेक्टर के साथ दिखाई दे रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में संवाद आधारित डायलॉग डाला गया है, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड होते ही तेजी से वायरल हो गया।
एसएसपी ने लिया संज्ञान, इंस्पेक्टर लाइनहाज़िर
जिसके बाद, इस पूरे मामले को लेकर बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव प्रकाश सैनी को तत्काल प्रभाव से लाइनहाज़िर कर दिया है। इसके साथ ही सीओ सिकंदराबाद को मामले की जांच सौंपी गई है।
विभाग में मचा हड़कंप
वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। सवाल उठ रहा है कि वर्दी और हथियार जैसी संवेदनशील चीजें आम व्यक्ति के हाथ में कैसे पहुँचीं? इस तरह के वीडियो न सिर्फ पुलिस की छवि को नुकसान पहुँचाते हैं, बल्कि कानून-व्यवस्था की गंभीरता पर भी सवाल खड़े करते हैं।