कोर्ट मैरिज के लिए फोटों खिंचाने गया था हिस्ट्रीशीटर, स्टूडियो के बाहर दुल्हन के भाईयों ने कर दिया चाकू से हमला,
गर्लफ्रेंड के सामने ही तोड़ा दम…
27 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मंगलवार को बुलंदशहर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों को झकझोर दिया। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर नाइफ की हत्या उसके प्रेमी जीवन के सबसे महत्वपूर्ण दिन, कोर्ट शादी के दौरान ही हो गई। घटना परवीन (नाम बदला) और नाइफ के बीच कोर्ट मैरिज के समय हुई। परवीन के दोनों भाईयों ने चाकू से हमला कर नाइफ की जान ले ली। परवीन अपने प्रेमी को बचाने की कोशिश करती रही, लेकिन नाइफ तड़प-तड़पकर मौके पर ही दम तोड़ गया।
कुख्यात बदमाश था नाइफ नाइफ का नाम इलाके में डर और खौफ के लिए जाना जाता था। चोरी, चेन स्नेचिंग और कई आपराधिक मामलों में वह पहले से नामचीन था। परवीन का कहना था कि नाइफ का बेखौफ अंदाज़ ही उसे भाता था और इसी वजह से उसने उसके साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया।
शादी के लिए कोर्ट पहुंचे थे दोनों दो दिन पहले नाइफ पर आरोप लगा कि उसने परवीन को भगा लिया। लड़की के परिवार ने कोतवाली नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कपल अपने फैसले पर अडिग था। मंगलवार को दोनों कोर्ट में शादी के लिए पहुंचे। कोर्ट के पास एक फोटो स्टूडियो में तस्वीरें खिंचवाने के दौरान घटना घटी। परवीन के दोनों भाई वहां पहुंचे और गुस्से में नाइफ पर टूट पड़े।
स्टूडियो में हुआ हमला जब नाइफ स्टूडियो से बाहर निकला, तो परवीन के दोनों भाईयों ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। परवीन चीखती रही और आसपास के लोग दहशत में भाग गए। नाइफ खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। परवीन ने प्रेमी को बचाने की कोशिश की, लेकिन नाइफ तड़प-तड़पकर दम तोड़ गया।
पुलिस ने शुरू की जांच वारदात के तुरंत बाद दोनों भाई फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और नाइफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। परवीन ने शुरुआती बयान में कहा कि हत्या उसके भाइयों ने की है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और दुकानदारों से पूछताछ की। नाइफ की आपराधिक पृष्ठभूमि सामने आई। अब पुलिस दोनों भाइयों की तलाश में दबिश दे रही है।