बुलंदशहर में दो सिपाहियों ने महिला थाना प्रभारी से की बदसलूकी,
नशे में धुत होकर रास्ता रोका, वीडियो वायरल
19 days ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से पुलिस की साख पर सवाल खड़ा करने वाला एक शर्मनाक मामला सामने आया है। शनिवार देर शाम कोतवाली नगर क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में दो सिपाहियों ने महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा के साथ अभद्रता और बदसलूकी की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठे हैं।
सादी वर्दी में थीं महिला थाना प्रभारी
जानकारी के अनुसार, महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा दांत का इलाज करवाने के बाद अपनी ब्रेजा कार से थाने लौट रही थीं। वह सादी वर्दी में थीं। रास्ते में जब वे आवास विकास कॉलोनी पहुंचीं, तो कोतवाली देहात की मंडी चौकी पर तैनात सिपाही— हेड कांस्टेबल रुधन चौधरी और कांस्टेबल अनुज चौधरी— ने अपनी गाड़ी उनकी कार के सामने खड़ी कर दी। जब रजनी वर्मा ने उनसे गाड़ी हटाने को कहा, तो दोनों सिपाही नशे में धुत थे और उन्होंने महिला अधिकारी से उल्टा-सीधा बोलना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर आरोप है कि सिपाहियों ने गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की।
वायरल वीडियो में दिखी पूरी घटना
इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई और किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में रजनी वर्मा सिपाहियों से कहती नजर आ रही हैं, "चुप रहो, तू शराब पीकर मुझसे उल्टा-सीधा बोल रहा है।" स्थिति को बिगड़ता देख रजनी वर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचना दी, जिसके बाद मामला शांत कराया गया। दोनों सिपाहियों को आवास विकास चौकी ले जाया गया।
SSP ने की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने दोनों सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही, उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं। एएसपी सिटी ऋजुल ने जानकारी देते हुए बताया कि, “महिला थाना प्रभारी और दो पुलिसकर्मियों के बीच गाड़ी हटाने को लेकर कहासुनी हुई थी। दोनों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।” यह घटना पुलिस महकमे में अनुशासन और आचरण की स्थिति पर सवाल खड़े करती है, खासकर जब मामला महिला अधिकारी से जुड़ा हो।