बुलंदशहर में महिला SHO से बदसलूकी, दो नशे में धुत सिपाहियों ने की अभद्रता,
कार्रवाई शुरू
20 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बुलंदशहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो पुलिस कॉन्स्टेबलों ने महिला थाना प्रभारी के साथ न सिर्फ बदसलूकी ही नहीं बल्कि उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की। घटना शनिवार देर रात की है, जब महिला SHO डॉक्टर को दिखाने निजी वाहन से गई थीं। दोनों कॉन्स्टेबल मौके पर नशे में धुत पाए गए। एएसपी को शिकायत के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
डॉक्टर से दिखाकर निकली थीं महिला SHO
घटना आवास विकास कॉलोनी के पास की है। महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा अपनी तबीयत खराब होने के कारण डॉक्टर से दवा लेने आई थीं। उनके साथ उनका पालतू कुत्ता भी था। जब वह क्लिनिक से बाहर निकलीं तो देखा कि उनकी गाड़ी के आगे दो पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी खड़ी किए हुए हैं। उन्होंने जब रास्ता खाली करने के लिए कहा तो दोनों सिपाही उनसे बहस करने लगे।
परिचय देने के बाद भी नहीं माने आरोपी सिपाही
महिला SHO रजनी वर्मा ने जब खुद को महिला थाना प्रभारी बताया, तब भी दोनों सिपाही नहीं माने और उल्टा-सीधा बोलते रहे। उनका कहना है कि सिपाहियों ने उनके पालतू कुत्ते को भी अपशब्द कहे। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें रोक लिया।
एएसपी को फोन पर दी घटना की सूचना
घटना की जानकारी रजनी वर्मा ने तुरंत एएसपी ऋजुल कुमार को दी। इसके बाद कोतवाली नगर प्रभारी मौके पर पहुंचे और दोनों सिपाहियों अनुज चौधरी और रूधन खोखर को मेडिकल परीक्षण के लिए ले गए। मेडिकल रिपोर्ट में दोनों के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है।
SSP ने दिए जांच के आदेश
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला SHO से सिपाहियों ने अभद्रता की है, जो बेहद गंभीर मामला है। दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है और जांच एएसपी को सौंपी गई है। जांच के बाद आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी।