बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, शादी से लौटते परिवार की कार में लगी आग,
2 साल के मासूम समेत 5 की ज़िंदा जलकर मौत
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के जानीपुर चंदौस तिराहे के पास एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त होकर आग का गोला बन गई। जिस हादसे में 5 लोगों की ज़िंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। जिसे बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा सुबह साढ़े पांच बजे उस वक्त हुआ जब बदायूं के चमनपुरा (थाना सहसवान) निवासी एक परिवार दिल्ली लौट रहा था। परिवार सहसवान में एक शादी में शामिल होने गया था और वहां से सुबह साढ़े तीन बजे स्विफ्ट कार से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। जिस दौरान रास्ते में जानीपुर चंदौस तिराहे के पास कार अनियंत्रित होकर पुलिया तोड़ते हुए सड़क से करीब 5 फीट नीचे गिर गई, जिसके तुरंत बाद कार में भीषण आग लग गई।
5 की दर्दनाक मौत, एक युवती बची
वहीं, हादसे में मरने वालों की पहचान मोमिना (24), उनके पति जुबैर (30), बेटे जैनुल (2), मोमिना के भाई तनवीज (26) और उसकी पत्नी निदा (23) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, कार में सवार गुलनाज उर्फ भुर्रो गंभीर रूप से घायल है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे किसी तरह बाहर निकाला और जहांगीराबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, दोनों पैर टूट चुके हैं। जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
शादी के बाद बिछड़ा पूरा परिवार
बताया जा रहा है कि, हादसे में जान गंवाने वाले तनवीज और जुबैर, दोनों दिल्ली में पेंटिंग का काम करते थे। तनवीज तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। अभी तक उसकी कोई संतान नहीं थी। जुबैर और मोमिना के दो बच्चे थे, जिनमें से दो साल के बेटे जैनुल की मौत हो गई है। अब केवल चार साल की बेटी बची है, जो हादसे में मौजूद नहीं थी।
पोस्टमार्टम को भेजे गए शव
वहीं घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।