बुलंदशहर में नाबालिग बी-टेक छात्र ने दादा की पिस्टल से खुदको मरी गोली,
घर की छत पर मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
बुलंदशहर जिले के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीटेक का 17 वर्षीय छात्र वैदिक बंसल ने कथित तौर पर अपने दादा की लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
छत पे पड़ा मिला शव
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचाना लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के दौरान घर की छत पर वैदिक का गोली लगा शव बरामद हुआ। पुलिस ने मृतक के दादा की लाइसेंसी पिस्टल भी घटनास्थल से कब्जे में ले ली है।
कारणों की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, अबतक की प्रारम्भिक जांच में फिलहाल नाबालिग की इस आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस घटना के कारणों की जांच और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।