बदायूं में हनीमून से पहले पत्नी प्रेमी संग फरार,
पति बोला- भगवान का शुक्र है राजा रघुवंशी बनने से बच गया
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
बदायूं: प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता शादी के महज 13 दिन बाद ही अपने प्रेमी संग फरार हो गई। मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के मौसमपुर गांव का है, जहां पीड़ित पति ने खुद ही अपनी पत्नी को थाने में छोड़कर यह कहते हुए किनारा कर लिया कि, "भगवान का शुक्र है, मैं राजा रघुवंशी बनने से बच गया। जान बची, यही बहुत है।"
पति ने थाने में सौंपी पत्नी, बोला—पैसे नहीं चाहिए, चैन चाहिए
सूत्रों के अनुसार, युवक की शादी 13 दिन पहले ही हुई थी। शादी के बाद हनीमून की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इस बीच उसकी पत्नी अचानक लापता हो गई। परिजनों ने खोजबीन की तो पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। 13 दिन बाद जब वह मिली, तो पति ने उसे कोतवाली में सौंप दिया और किसी प्रकार का कोई विवाद किए बिना सीधे घर लौट गया।
राजा रघुवंशी केस से जोड़ कर दिया तंज
गौरतलब है कि बीते दिनों चर्चा में रहे राजा रघुवंशी और सोनम केस में भी पत्नी प्रेमी संग फरार हो गई थी, जिसके बाद पति ने वीडियो बनाकर सनसनी फैला दी थी। इसी को लेकर पीड़ित युवक ने कहा है कि, "राजा रघुवंशी की तरह वायरल होने से बेहतर है कि शांति से जिंदगी बिताऊं।"
समाज को दिया संदेश-शांति सबसे बड़ी दौलत
युवक के इस कदम की क्षेत्र में चर्चा हो रही है। जहां अधिकांश मामलों में विवाद और झगड़ा होता है, वहीं इस युवक ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि, "ना पैसे चाहिए, ना पत्नी बस चैन चाहिए।"