बदायूं में ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत पुलिस की मुठभेड़,
दो बदमाश घायल, एक सिपाही भी जख्मी
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं ज़िले में अपराधियों के खिलाफ़ पुलिस का अभियान तेज़ हो गया है। ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत बदायूं पुलिस और चार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है, वहीं एक आरक्षी भी घायल हो गया। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ में दो बदमाश घायल
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना वजीरगंज क्षेत्र के कस्बा बगरैन में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि एक सिपाही हिमांक चौधरी भी घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाशों सहित सभी चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी वजीरगंज में भर्ती कराया गया।
जिलेभर में फैला था नेटवर्क
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश हरियाणा के सोनीपत जनपद के बताए जा रहे हैं। सभी का संबंध ग्राम मदीना थाना बरौंदा से है और ये लोग अंतरजनपदीय अपराधों में लिप्त बताए जा रहे हैं।
हथियार और कारतूस बरामद
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपियों से चार तमंचे, चार जिंदा कारतूस और पांच खोखे बरामद किए हैं। मामले की छानबीन जारी है और पुलिस अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
पुलिस की सख्त चेतावनी
वहीं इस ऑपरेशन के बाद बदायूं पुलिस ने साफ किया है कि, जिले में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत आगे भी इसी तरह की सख्त कार्यवाहियां जारी रहेंगी।