बदायूं के खेत में निकला रहस्यमय घड़ा, खेत में काम कर रहा किसान देख हो गया खुश,
खोला तो निकली सिर्फ मायूसी
7 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Mysterious Pot: जिले के असरासी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक किसान के खेत से एक बड़ा और रहस्यमय घड़ा निकला। यह घटना कादरचौक क्षेत्र की है, जहां किसान हरिओम उर्फ झब्बू अपने खेत में धान की रोपाई के लिए पानी भर रहा था। इसी दौरान उसकी नजर खेत की एक ऐसी जगह पर गई जहां पानी तेजी से जमीन में समा रहा था। जब उसने मिट्टी हटाकर जांच की, तो एक बड़े घड़े की झलक दिखाई दी। इसके बाद जो हुआ, उसने पूरे गांव में खलबली मचा दी।
खजाने की खबर से उमड़ा गांव
जैसे ही घड़ा दिखाई दिया, पूरे गांव में यह खबर फैल गई कि खेत में खजाना मिल गया है। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण खेत पर पहुंच गए। सभी में यह जानने की उत्सुकता थी कि आखिर घड़े में क्या है। कुछ लोगों ने मिलकर खुदाई की और घड़े को बाहर निकाला। घड़े का आकार काफी बड़ा था और उसकी बनावट देखकर लग रहा था कि वह काफी पुराना है।
उम्मीद टूटी निकली सिर्फ मिट्टी और कंकड़
लोगों को उम्मीद थी कि शायद घड़े से सोना, चांदी या कोई पुराना ऐतिहासिक सामान निकलेगा। लेकिन जब उसे खोला गया, तो उसमें से केवल काली मिट्टी और कुछ कंकड़ निकले। यह देखकर सभी को निराशा हुई, लेकिन घड़े की बनावट और उसके वहां पाए जाने का रहस्य बना रहा।
गांव में अब भी चर्चा जारी
घड़े को गांव के ही अजीत नामक व्यक्ति ने अपने घर पर रख लिया है। कई ग्रामीणों का मानना है कि यह घड़ा प्राचीन काल का हो सकता है और इसके पीछे जरूर कोई इतिहास छुपा है। सोशल मीडिया पर घड़े की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं।
पुरातत्व विभाग से जांच की मांग
अब गांव के लोग चाहते हैं कि पुरातत्व विभाग इस घड़े की जांच करे, ताकि यह पता चल सके कि यह किस युग का है और इसका क्या ऐतिहासिक महत्व हो सकता है। जब तक जांच नहीं होती, तब तक यह रहस्यमय घड़ा लोगों की जिज्ञासा का विषय बना रहेगा।