बदायूं में युवक की मौत का रहस्य फेसबुक वीडियो कॉल से सुलझा,
खुद को गोली मारकर की थी आत्महत्या
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बदायूं जिले में पांच दिन पहले खेत में मिले युवक की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पहले परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस की गहराई से की गई जांच में सामने आया कि युवक ने आत्महत्या की थी। हैरानी की बात ये है कि युवक ने खुद को गोली मारने से पहले एक महिला मित्र से फेसबुक वीडियो कॉल किया था और उसी कॉल के दौरान उसने खुद को गोली मार ली। पूरा मामला बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के कुंवर गांव का है।
महिला से पूछताछ में खुला युवक की आत्महत्या का राज़
कुंवर गांव निवासी सतीश चंद्र ने पुलिस को बताया कि उनका नाती अमित कुमार 7 जून की रात खेत पर गया था। वहां वह ताराचंद, पप्पू और जाफर के साथ शराब पी रहा था। रात करीब 10 बजे ताराचंद घर आकर बोला कि अमित की तबीयत खराब है और खून बह रहा है। परिजनों को शक हुआ कि अमित की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पहले आरोपियों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला। इसके बाद अमित की कॉल डिटेल खंगाली गई, जिसमें एक ही नंबर पर 18 बार बात हुई थी। पता चला कि यह नंबर उन्नाव के फतेहपुर चौरासी की एक महिला का है। जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो चौंकाने वाला सच सामने आया।
कॉल पर न्यूड न होने पर नाराज़ युवक ने कर ली खुदकुशी
महिला ने बताया कि उसने अपने देवर रवि के नाम से फेसबुक आईडी बनाई थी और करीब एक साल पहले इसी फेसबुक आईडी से अमित से उसकी पहचान हुई थी। बाद में दोनों में बातचीत वीडियो कॉल पर होने लगी। महिला ने बताया कि अमित अक्सर वीडियो कॉल पर अश्लील बातें करता था और तमंचा भी दिखाता था। घटना वाली रात उसने महिला से न्यूड होने की जिद की। जब महिला ने मना कर दिया तो अमित ने खुद को गोली मार दी। महिला ने बताया कि कॉल के दौरान एक फायर हुआ और फिर कॉल कट गई।
युवक की मौत में नया मोड़
पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया है। अमित के सिर में लगी गोली और हथियार को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि पहले हत्या का मामला दर्ज हुआ था, लेकिन अब यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी।