बदायूं प्रदर्शनी में आग से मचा हड़कंप, 24 दुकानें जलकर राख,
8 सिलेंडर धमाके से फटे, 3 दुकानदार झुलसे
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सोमवार सुबह गांधी मैदान में चल रही वार्षिक प्रदर्शनी में भीषण आग लग गई। यह आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनटों में अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आकर 24 से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गईं और 8 एलपीजी सिलेंडर एक के बाद एक धमाके के साथ फट गए। घटना में 3 दुकानदार झुलस गए, हालांकि किसी की जान जाने की सूचना नहीं है। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की 5 गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
एलपीजी सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप
यह प्रदर्शनी नगर पालिका परिषद द्वारा हर साल गर्मी की छुट्टियों में आयोजित की जाती है। इस साल 25 मई से 30 जून तक कार्यक्रम तय किया गया था। उद्घाटन 25 मई को हुआ था और इसमें बदायूं सहित आस-पास के जिलों जैसे कासगंज, एटा, बरेली, शाहजहांपुर और पीलीभीत के सैकड़ों व्यापारी शामिल हुए थे। सोमवार सुबह करीब 10 बजे एक दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे पास में रखा 5 किलो का एलपीजी सिलेंडर फट गया, जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया।
आठ सिलेंडर फटने से चारों तरफ फैली आग
आग की चपेट में आते ही दुकानदार अपनी दुकानों से बाहर भागे। चश्मदीदों के मुताबिक धमाकों से पूरा मैदान दहल गया। एक के बाद एक 8 सिलेंडर फटने से आसपास की दुकानें भी चपेट में आ गईं। अलीगढ़ के दुकानदार इमरान, स्थानीय दुकानदार रवि सक्सेना और सहसवान के मोहम्मद शारिक ने बताया कि उनका लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। लोगों की नकदी, टेंट, सामान सबकुछ जलकर राख हो गया।
प्रदर्शनी में आग का कारण शॉर्ट सर्किट
नगर पालिका के सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार के मुताबिक आयोजन के लिए फायर विभाग से एनओसी ली गई थी और मौके पर एक दमकल भी तैनात थी। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन फायर डिपार्टमेंट की विस्तृत रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी सामने आ पाएगी। फिलहाल प्रशासन नुकसान के आकलन और राहत की प्रक्रिया में जुटा है। दुकानदारों ने मुआवजे की मांग की है।