अमरनाथ ड्यूटी पर जा रहे 1200 BSF जवानों ने टूटी-फूटी ट्रेन में चढ़ने से किया इनकार,
4 रेल अधिकारी सस्पेंड
1 months ago
Written By: ANJALI
त्रिपुरा से अमरनाथ यात्रा ड्यूटी पर जा रहे BSF के 1200 जवानों ने 6 जून को ट्रेन की खराब हालत देखते हुए उसमें सवार होने से इनकार कर दिया। जवानों को जिस ट्रेन में भेजा जाना था, उसमें खिड़कियां, दरवाजे और टॉयलेट टूटे हुए थे। लाइट नहीं थी, सीटों पर गद्दियां नहीं थीं और फर्श पर गंदगी व कॉकरोच नजर आ रहे थे।
ट्रेन की डिब्बों की हालत खराब
ट्रेन की हालत की जानकारी BSF के कंपनी कमांडर द्वारा निरीक्षण के बाद सामने आई। जांच में पाया गया कि ट्रेन के डिब्बों का महीनों से इस्तेमाल नहीं हुआ था और उनकी हालत बेहद खराब थी। हर डिब्बे में टूटा-फूटा सामान, गंदगी, बिजली कनेक्शन की कमी और सुरक्षा संबंधी गंभीर खामियां मौजूद थीं।
रेल मंत्रालय ने 4 अधिकारियों को किया सस्पेंड
BSF की आपत्ति के बाद रेलवे ने 6 जून को निर्धारित ट्रेन को रद्द कर दिया और 10 जून को नई ट्रेन मुहैया कराई। इस मामले में लापरवाही सामने आने के बाद रेल मंत्रालय ने कार्रवाई करते हुए चार रेल अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। रेलवे के नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर (NFR) ज़ोन के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि जवानों की शिकायत को गंभीरता से लिया गया और वैकल्पिक ट्रेन की व्यवस्था की गई।