वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा,
बीएसएफ जवान समेत तीन की मौत, एक घायल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार को दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बीएसएफ जवान समेत तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और एक शव कार की सीट से चिपक गया, जिसे बाहर निकालने के लिए खिड़की तोड़नी पड़ी। हादसे के बाद हाईवे पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस और गांव वालों ने क्रेन की मदद से कार को हटाया और जाम खुलवाया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे जहां शव देखकर कई लोग बेहोश हो गए।
बीएसएफ जवान की सड़क हादसे में मौत
मृतकों की पहचान प्रयागराज के सराय नायत थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी बीएसएफ जवान अमन यादव उर्फ जीतू, मोहम्मद अफजल उर्फ फैजल (24) और अरबाज (27) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अमन यादव दिल्ली में बीएसएफ में तैनात थे और कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आए थे। शनिवार को उन्हें वाराणसी स्थित बीएसएफ कैंट ऑफिस जाना था। वह अपने दोस्त विनय के साथ नेक्सा कार से सुबह तड़के रवाना हुए थे।
वाराणसी जाते वक्त हुआ हादसा
रास्ते में मोहल्ले के ही अफजल और अरबाज मिल गए, जिन्हें वाराणसी के पास एक रिश्तेदार के यहां जाना था। अमन ने उन्हें कार में पीछे बैठा लिया। जैसे ही वे कछवा रोड के पास नेशनल हाईवे पर पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार दो बार घूम गई और डिवाइडर से जा टकराई। अमन का सिर डिवाइडर से टकराया और वे सड़क पर गिर पड़े। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। विनय बेहोश होकर सीट के नीचे गिर गए, जबकि पीछे बैठे अफजल और अरबाज की कार के अंदर ही मौत हो गई। अफजल की लाश सीट में चिपक गई, जिसे खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया। पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में चारों को भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित किया और विनय की हालत गंभीर बताई। ट्रक चालक हादसे के बाद भाग निकला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और ट्रक नंबर की मदद से उसकी तलाश कर रही है।