लव मैरिज से गुस्से में था भाई, सिर पर ईंट मारकर कर दी जीजा की हत्या,
बोला- ऐसे होते हैं मर्द
18 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सोमवार रात एक युवक ने अपने माता-पिता की पिटाई के दौरान उन्हें बचाने आए जीजा की ईंट से कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय विकास के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी आरती के साथ किराए के मकान में रह रहा था। विकास की हत्या के बाद से गांव में तनाव का माहौल है।
मां-बाप को बचाने आया युवकर बना शिकार
सोमवार रात आरती का भाई आकाश अपने माता-पिता से झगड़ रहा था और उन्हें मार रहा था। इसी दौरान आरती और उसका पति विकास बीच-बचाव करने पहुंचे। इस पर आकाश ने पहले आरती को पीटा और फिर विकास पर टूट पड़ा। उसने घर के बाहर रखी ईंट से विकास के सिर पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ऐसे होते हैं मर्द कहकर भागा आरोपी
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी आकाश ने अपनी बहन से कहा कि ऐसे होते हैं मर्द और यह कह कर वहां से फरार हो गया। घरवालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल विकास को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दो साल पहले मंदिर में की थी शादी
आरती ने बताया कि दो साल पहले उसने विकास से मंदिर में शादी की थी। दोनों के परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं थे। भाई आकाश शादी के खिलाफ था और अक्सर आरती को धमकाता था। दोनों पति-पत्नी खेकड़ा में किराए के मकान में रहते थे और मायके नहीं आते थे, क्योंकि उन्हें हत्या का डर था। आरती ने बताया कि हाथ में चोट लगने के बाद वह पांच दिन पहले मायके आ गई थी। तभी से भाई और भाभी नाराज थे। विकास रोज शाम मिलने आता था, जिससे परिवार और नाराज हो गया। हत्या वाली रात भी विकास आरती से मिलने आया था।
पुलिस जांच में जुटी
वारदात के बाद खून से लथपथ विकास को देखकर आरती चीखती रही, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। एडिशनल एसपी एनपी सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है।