छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति में बम की सूचना से मचा हड़कंप,
झांसी स्टेशन पर गहन तलाशी के बाद अफवाह निकली खबर
21 days ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली से दुर्ग जा रही छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम रखे होने की सूचना मिली। देर रात दिल्ली कंट्रोल रूम को एक अज्ञात कॉलर ने ट्रेन में बम होने की खबर दी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं।
झांसी स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन
यहां बम की सूचना मिलते ही ट्रेन को झांसी स्टेशन पर रोक दिया गया। जीआरपी, आरपीएफ, बम निरोधक दस्ते और फायर ब्रिगेड समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्टेशन को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया। ट्रेन के सभी डिब्बों को खाली कराकर गहन तलाशी ली गई।
तीन डिब्बे मिले लावारिस, पर कुछ संदिग्ध नहीं
वहीं, तलाशी के दौरान एससी कोच बी-वन में तीन डिब्बे लावारिस हालत में मिले, लेकिन उनमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। यात्रियों के सामान और ट्रेन के हर कोने की छानबीन के बाद ट्रेन को सुरक्षित घोषित कर आगे रवाना कर दिया गया।
यात्रियों ने जताई संतुष्टि
वहीं, ट्रेन में सवार एक यात्री ने बताया, “हम दिल्ली से छत्तीसगढ़ जा रहे थे। जैसे ही ट्रेन झांसी पहुंची, सुरक्षाकर्मी आए और उतरने को कहा। जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। सुरक्षा के लिए यह कदम जरूरी है, इससे हमें कोई परेशानी नहीं हुई।”
प्रशासन ने दी जानकारी
वहीं इस मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा ने जानकारी देते हुए बताया कि बम की सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी, सीओ सिटी, जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने प्लेटफॉर्म खाली कराया और यात्रियों को सामान सहित ट्रेन से उतार कर तलाशी करवाई। जांच के बाद ट्रेन को फिर से रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और यह सूचना अफवाह निकली। झांसी स्टेशन पर समय रहते की गई मुस्तैदी से कोई अनहोनी नहीं हुई, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।