"कहानी उन स्टार्स की जो प्लेन में बैठें,
और कभी लौटकर नहीं आएं
1 months ago
Written By: ANJALI
हवाई सफर को सबसे आसान माना जाता है, लेकिन जब किस्मत धोखा देती है, तो आसमान भी मातम मना देता है। हाल ही में गुजरात में एक विमान हादसे का शिकार हो गया, जिससे उसमें सवार 241 यात्रियों की मौत हो गई। मगर ये हादसा एक बार फिर हमें उन दिल दहला देने वाले पलों की याद दिला गया, जब बॉलीवुड की तीन चमकती हस्तियों की जान आसमान में ही चली गई..."
सौंदर्या
इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सौंदर्या का है जिनकी "17 अप्रैल, 2004 को विमान क्रैश में जान चली गई। दक्षिण भारतीय सिनेमा की सुपरस्टार सौंदर्या, जो राजनीति में भी सक्रिय थीं, एक चुनावी अभियान के लिए करीमनगर जा रही थीं। लेकिन बेंगलुरु से उड़ान भरते ही उनका Cessna 180 विमान क्रैश हो गया। हादसे में उनकी और पायलट की मौत हो गई।" सौंदर्या की मौत के बाद तमिल डायरेक्टर आर.वी. उदयकुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सौंदर्या मौत के समय प्रेग्नेंट थीं। सौंदर्या ने अपनी मौत से एक दिन पहले डायरेक्टर को कॉल किया था।
तरुणी सचदेव
वहीं इस लिस्ट में अगला नाम है ‘Paa’ फिल्म में अमिताभ बच्चन की बेटी का रोल निभाने वाली 14 वर्षीय तरुणी सचदेव का जो नेपाल में हुए एक विमान हादसे का शिकार बन गईं। "14 मई, 2012 – को Agni Air का Dornier 228 विमान, जो जोमसोम जा रहा था, वह क्रैश हो गया। इस हादसे में उनकी माँ भी साथ थीं और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।" तरुणी को असली लोकप्रियता एक टीवी विज्ञापन से मिली जिसने उन्हें देशभर में ‘रसना गर्ल’ के नाम से पॉपुलर कर दिया। यह विज्ञापन था ‘रसना’ का, जिसमें वह मासूम अंदाज में बोलती थीं – “आई लव यू रसना”। रसना की ये टैगलाइन देश के हर कोने में मशहूर हो गई।
रानी चंद्रा
वहीं मिस केरल रह चुकीं और राइजिंग स्टार रानी चंद्रा का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है वह 12 अक्टूबर, 1976 कौ मुंबई में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 171 की क्रैश में जान गंवा बैठीं। उनकी माँ और तीन बहनें भी उस फ्लाइट में थीं। औऱ इस घटना से पूरा परिवार एक ही हादसे में खत्म हो गया।" रानी चंद्रा, उनकी मां और तीन बहनें 1976 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 171 दुर्घटना में मारे गए थे।
इंद्र ठाकुर
वहीं फिल्म ‘नदिया के पार’ के अभिनेता इंद्र ठाकुर, 23 जून 1985 को अपनी पत्नी और बेटे के साथ एयर इंडिया की फ्लाइट 182 में सवार थे, जिसे आतंकियों ने बम से उड़ा दिया था। इस भीषण हादसे में उनकी 35 साल की उम्र में मौत हो गई। ये एक साजिश के तहत किया गया हमला था। सिख चरमपंथियों पर एयर इंडिया के विमान में गड़बड़ करने का आरोप लगा था और एक संदिग्ध को 2003 में दोषी ठहराया गया था।
और अब जून 2025, गुजरात में एक और विमान हादसा सामने आया, एक एयर इंडिया का पैसेंजर प्लेन अचानक टेकऑफ के कुछ क्षण बाद तकनीकी खराबी का शिकार हुआ। जिसके चलते 274 लोगों की जान चली गई।