श्मशान घाट में रंगरलियाँ मनाते मिले नेता जी,
वीडियो हुआ वायरल
14 days ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर क्षेत्र से एक शर्मनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल वाल्मीकि का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इलाके में खलबली मचा दी है।
श्मशान घाट के पास संदिग्ध हालत में पकड़े गए बीजेपी नेता
घटना शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के कैलावन गांव स्थित श्मशान घाट के पास की बताई जा रही है। यहां वीडियो में राहुल वाल्मीकि एक शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि, जब स्थानीय लोगों को एक कार संदिग्ध हालत में खड़ी मिली, तो उन्होंने तलाशी ली और नेता को महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।
अंडरगारमेंट में कार से बाहर निकले, माफी मांगते दिखे
वायरल वीडियो में राहुल वाल्मीकि सिर्फ अंडरगारमेंट्स में कार से बाहर निकलते हुए नजर आते हैं। जैसे ही उन्हें भीड़ ने घेर लिया, वे लोगों से बार-बार माफी मांगते और वीडियो न बनाने की गुहार लगाते दिखे। उनके साथ मौजूद महिला ने भी दुपट्टे से चेहरा छिपाने की कोशिश की।
वीडियो वायरल, परिवार ने बताया 'साजिश'
यह घटना शुक्रवार, 11 जुलाई की शाम की बताई जा रही है। जैसे ही वीडियो बना, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दूसरी ओर, राहुल वाल्मीकि के पिता का कहना है कि, यह वीडियो 5-6 महीने पुराना है और राजनीतिक साजिश के तहत वायरल किया गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच, अभी नहीं हुई कोई शिकायत
बुलंदशहर के एसपी (देहात) डॉ. तेजवीर सिंह ने कहा कि यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आ गया है और इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वीडियो के आधार पर पहचान की प्रक्रिया की जा रही है।