बदायूं में भाजपा नेता पर हमला, सैलून से खींचकर दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,
50 मीटर तक घसीटा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बूथ अध्यक्ष पर कुछ दबंगों ने दिनदहाड़े हमला कर दिया। घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव सिद्धपुर कैथोली की है। भाजपा नेता चेतेनंद्र बाल कटवाने के लिए एक सैलून में बैठे थे, तभी अचानक कुछ दबंग वहां पहुंच गए। उन्होंने पहले गाली-गलौच शुरू की और फिर उनका कॉलर पकड़कर उन्हें सैलून से जबरदस्ती बाहर खींच लिया।
गाली गलौज के बाद की पिटाई
बाहर लाकर दबंगों ने चेतेनंद्र को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। खुद को बचाने की कोशिश में भाजपा नेता गिर पड़े, लेकिन हमलावर नहीं रुके। उन्होंने उनका पैर पकड़कर उन्हें करीब 50 मीटर तक सड़क पर घसीटा। यही नहीं, गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की गई। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह भाजपा नेता की जान बचाई।
पार्टी प्रचार के बाद हमला
पीड़ित भाजपा नेता चेतेनंद्र ने बताया कि 21 जून को उनके गांव में भाजपा की एक बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने पार्टी की नीतियों और योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी थी। उनका कहना है कि यह बात भाजपा विरोधियों को नागवार गुजरी और इसी नाराजगी में उनके साथ यह हिंसक घटना हुई। चेतेनंद्र का आरोप है कि उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। हमलावरों के खिलाफ सिर्फ शांतिभंग की धारा में मामूली कार्रवाई कर दी गई और मामले को दबाने की कोशिश की गई।