बीकानेर सीमा पर युवक गिरफ्तार,
पाकिस्तान में मिलने की प्रेम कहानी का दावा
6 days ago Written By: Aniket Prajapati
बीकानेर के पाकिस्तान बॉर्डर के पास 17 केवाईडी इलाके में सुरक्षा बलों ने एक युवक को हिरासत में लिया है। यह युवक आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम का रहने वाला बताया जा रहा है और वह अवैध तरीके से सीमा पार कर पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहा था। खाजूवाला थाने के इंस्पेक्टर हरपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर आर्मी इंटेलिजेंस ने तुरन्त कार्रवाई की और युवक प्रशांत वेदम को पकड़ा। उसने दावा किया कि पाकिस्तान में उसकी एक प्रेमिका है, जिससे वह मिलना चाहता था, लेकिन जांच एजेंसियां उसकी सच्चाई की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।
सीमा पार करने के प्रयास और प्रारंभिक शंका
पुलिस ने बताया कि प्रशांत बीकानेर तक खुद ही आया था और सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया। जांच अधिकारी मान रहे हैं कि उसकी मंशा का सही आकार पूछताछ के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल उसे सुरक्षा अधिकारियों के कब्जे में रखा गया है और प्रारंभिक पूछताछ जारी है।
पहले भी जा चुका है पाकिस्तान, वापस भेजा जा चुका है
प्रारंभिक पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि यह प्रशांत का पहला प्रयास नहीं था। वर्ष 2017 में वह करणी पोस्ट के रास्ते पाकिस्तान जा चुका था। तब वहां उसे पाकिस्तानी सेना ने पकड़ा था और वह 2021 तक उनकी हिरासत में रहा। बाद में उसे अटारी बॉर्डर से भारत वापस भिजवाया गया था। इसी इतिहास की वजह से जांच एजेंसियों को इस बार उसकी नियत पर संदेह है।
प्रेमिका का दावा और परिवार की प्रतिक्रिया
खाजूवाला SHO ने यह भी बताया कि प्रशांत ने पुलिस को बताया कि पाकिस्तान में उसकी एक महिला से प्रेम-मिलन का संबंध था और वह उसी से मिलना चाहता था। यह स्पष्ट नहीं है कि उस महिला से अभी भी उसका संपर्क है या नहीं। पुलिस ने विशाखापत्तनम में उसके परिवार से संपर्क किया है। उसके भाई ने बताया कि प्रशांत को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ समस्याएँ हैं। परिवार हैदराबाद से बीकानेर की ओर आ रहा है और सोमवार शाम तक पहुंचने की उम्मीद है; परिवार के आने के बाद मामले की और स्पष्टता मिलेगी।
आगे की कार्रवाई
जांच एजेंसियां आरोपी के पिछले विदेश प्रवास, उसके दावों और वित्तीय व संदर्भ जानकारियों की तस्दीक कर रही हैं। सीमा-पार जाने के प्रयास से जुड़े अन्य तार मिलते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्रशांत हिरासत में है और पूछताछ जारी है।