भाई काम हो गया… पाकिस्तान जिंदाबाद, यूट्यूबर ने पाक फॉलोअर से करवाया धमकी भरा मैसेज,
इलाके में मचा हड़कंप
15 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पाकिस्तान से आए एक धमकी भरे मैसेज ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी। मामला सामने आया जब दो युवकों के बीच सोशल मीडिया कमेंट्स की बहस बढ़ गई। चांदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद शफी ने 11 अक्टूबर को पुलिस को सूचित किया कि उसके मोबाइल नंबर पर पाकिस्तान के आतिश अहमद भट्ट से मैसेज आया है, जिसमें लिखा था कि चांदपुर में बम रखा गया है और हिंदुओं को मारने की योजना है।
पुलिस और एटीएस की जांच पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की। पता चला कि पाकिस्तानी नंबर वाले आतिश अहमद भट्ट, चांदपुर के यूट्यूबर मोहम्मद साहिल का फॉलोअर है। दोनों के बीच व्हाट्सएप और मैसेंजर के जरिए बातचीत होती रहती थी। पुलिस ने साहिल को थाने बुलाकर पूछताछ की, तो मामला और स्पष्ट हुआ।
वीडियो विवाद से शुरू हुई साजिश 22 सितंबर को साहिल ने चांदपुर के ढाली बाजार स्थित शंकर मूर्ति की वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर अपलोड की। इसी वीडियो को लेकर साहिल और शफी के बीच बहस हुई। इसके बाद साहिल ने पाकिस्तानी फॉलोअर आतिश से शफी को डराने वाला मैसेज भेजने के लिए कहा। आतिश ने पाकिस्तान से धमकी भरा मैसेज भेजा, जिससे शफी डर गया।
यूट्यूबर मोहम्मद साहिल की साजिश पकड़ में आई शफी ने मैसेज पढ़ते ही पुलिस को सूचित किया। जांच में आईबी और एटीएस भी शामिल हुए। बिजनौर के एसएसपी अभिषेक झा ने बताया कि साहिल हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है। पाकिस्तान के कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।
अगली कार्रवाई जांच में पता चला कि साहिल ने केवल शफी को डराने और बदनाम करने के लिए साजिश रची थी। पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी रखी है। जांच पूरी होने के बाद उसे दहशत फैलाने और गुमराह करने के आरोप में जेल भेजा जाएगा।