बिजनौर में महिला की हत्या, बुलेट धोने से रोका तो दीवार फांदकर घर में घुसे,
सिर पर वार कर मार डाला
15 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शुक्रवार को एक महिला की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम पड़ोसियों ने दिया, जिससे महिला का पहले से विवाद चल रहा था। यह मामला कोतवाली शहर क्षेत्र के काजीवाला गांव का है, जहां जुबेदा नाम की महिला पर तीन लोगों ने घर में घुसकर सिर पर वार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
बकरीद के दिन से चल रही थी रंजिश
35 वर्षीय जुबेदा का अपने पड़ोसी अय्यूब और उसके बेटों अमन, समीर व भूरा से विवाद चल रहा था। बकरीद के दिन अय्यूब के बेटों ने घर के सामने भैंस नहलानी शुरू की थी, जिससे गंदा पानी जुबेदा के घर में जा रहा था। विरोध करने पर जुबेदा को धमकी दी गई थी कि शिकायत करने पर भी कुछ नहीं होगा। इसके बाद जुबेदा ने पुलिस और आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
हत्या से पहले बाइक धोने को लेकर फिर हुआ झगड़ा
वारदात वाले दिन जुबेदा घर पर अकेली थी। पति तबक्कर रिक्शा चलाने गया था और दोनों बच्चे स्कूल गए थे। इसी बीच आरोपी युवकों ने फिर से घर के बाहर बाइक धोना शुरू किया। जब जुबेदा ने मना किया तो तीनों युवक दीवार फांदकर घर में घुस आए और किसी भारी चीज से हमला कर दिया।
परिजनों ने पुलिस पर लगाएं गंभीर आरोप
मृतका के बेटे तौहीद और पति तबक्कर ने बताया कि पड़ोसियों की धमकियों की शिकायत पहले ही की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया। तौहीद ने बताया कि पुलिस को शराब पिलाकर बुलाया गया था और वह सही से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे।
पुलिस की कार्रवाई
एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि हत्या बाइक धोने को लेकर हुए विवाद में की गई। जुबेदा के सिर पर भारी चीज से वार किया गया था। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। बता दें कि जुबेदा की पहली शादी से तीन बच्चे और दूसरी शादी से दो बच्चे हैं। दोनों छोटे बच्चे जिनके नाम तौहीद और नूरसबा है जो कि घटना के समय स्कूल गए हुए थे, जब यह दर्दनाक वारदात हुई। अब पूरा परिवार सदमे में है और न्याय की उम्मीद लगाए बैठा है।