बिजनौर पुलिस की दबंगई का वीडियो वायरल,
दो पुलिसकर्मी लाइन हाज़िर
10 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
बिजनौर में पुलिस की गुंडागर्दी का के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक के साथ अमानवीय व्यहार करते पुलिस को देखा जा रहा है। जिसके बाद SP बिजनौर ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा और एक आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया है।
युवक के साथ अभद्रता
वायरल वीडियो के संबंध में यह बताया जा रहा है कि यह वीडियो जन्पाद के मंड़ावर थाना क्षेत्र स्थित काजीवाला गांव का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों को एक युवक सन्नी के साथ मारपीट करते, अभद्र भाषा का प्रयोग करते और उसे जबरन एक निजी कार में बैठाते हुए देखे जा सकता हैं।
CCTV में कैद हुई घटना
वहीं यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब आम जनता के साथ प्रशासन की नजर में भी आ चुकी है। वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि युवक बार-बार पुलिस से अपना अपराध पूछता रहा, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी और मारपीट जारी रखी।
दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी बिजनौर अभिषेक झा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दरोगा सुरेंद्र और सिपाही दिनेश भाटी को लाइन हाज़िर कर दिया है। फिलहाल पुलिस विभाग इस मामले की जांच पड़ताल में जुटा हुआ है।