घर में घुसकर UP पुलिस ने की मारपीट… फिर महिलाओं को बाल पकड़कर घसीटा,
वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल
5 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से पुलिस की बर्बरता का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला लगातार चीखती और मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन खाकी वर्दी में आए पुलिसकर्मियों को उस पर तनिक भी दया नहीं आई। पहले घर के पुरुषों को बेरहमी से पीटा गया, फिर महिलाओं को बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया है।
घर में घुसकर की गई तोड़फोड़ और मारपीट घटना बिजनौर के दारानगर गंज इलाके की है। बताया जा रहा है कि यहां दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। विवाद के बाद एक पक्ष के मनोज और कुलदीप पुलिस को लेकर दूसरे पक्ष के शिवम के घर पहुंच गए। वहां पुलिस ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और मौजूद लोगों से मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान शिवम को पकड़कर पुलिस ले जाने लगी।
महिलाओं ने किया विरोध तो शुरू हुई मारपीट जब शिवम की मां गीता और बहन काजल ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया तो उन्हें भी बख्शा नहीं गया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक दारोगा गीता के बाल पकड़कर उन्हें सड़क पर घसीटते हुए ले जा रहा है। आसपास के लोग यह दृश्य देखकर हैरान रह गए और किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। लोगों ने मौके पर पुलिस की इस हरकत का विरोध भी किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने किसी की बात नहीं सुनी।
लॉकअप में बंद शिवम, मां-बेटी कर रही इंसाफ की गुहार घटना के बाद पुलिस शिवम को पकड़कर बिजनौर कोतवाली के लॉकअप में बंद कर दिया। अब उसकी मां गीता और बहन काजल थाने के बाहर बैठी हैं और इंसाफ की मांग कर रही हैं। काजल का कहना है कि, हमारा झगड़े से कोई लेना-देना नहीं था। मेरा भाई बीमार था और दवा खाकर सो रहा था। पुलिस ने हमारे घर में घुसकर तोड़फोड़ की और हमें भी पीटा।
जांच के आदेश, सख्त कार्रवाई का वादा इस पूरे मामले पर एएसपी गौतम राय ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है। जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।