लालची दुल्हे ने तोड़ी बेटी की शादी,
ट्रैक्टर ना मिलने पर बरात लाने से किया इनकार
22 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
बिजनौर शहर के जन्नत कॉलोनी में उस समय हंगामा मच गया जब शादी की सारी तैयारियों के बाद अचानक दूल्हे पक्ष ने बरात लाने से इनकार कर दिया। वजह थी, ट्रैक्टर की अतिरिक्त मांग। लड़की पक्ष की तरफ से लाखों रुपये और दहेज पहले ही दिए जा चुके थे, लेकिन जब ट्रैक्टर की मांग पूरी नहीं हुई तो लड़के वालों ने शादी तोड़ दी।
पहले ही पहुंच चुका था दहेज़ का सामान
मिली जानकारी के मुताबिक, बिजनौर के थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के जन्नत कॉलोनी निवासी इस्तखार अहमद ने अपनी बेटी की शादी अनस पुत्र हाजी असलम के साथ तय की थी। यह रिश्ता आठ महीने पहले तय हुआ था और 5 जुलाई को बारात आने वाली थी। शादी के कार्ड बांट दिए गए थे, रिश्तेदार आ चुके थे, घर सज चुका था और दहेज का सामान भी लड़के वालों तक पहुंचा दिया गया था।
ट्रैक्टर की अतिरिक्त मांग
इसी बीच शादी के दिन, अचानक दूल्हे पक्ष की ओर से एक कॉल आता है और ट्रैक्टर की अतिरिक्त मांग रखी जाती है। लड़की के पिता ने जब ट्रैक्टर देने में असमर्थता जताई तो दूल्हे अनस और उसके परिजनों ने शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया। वहीं, इस पूरे मामले में लड़की की मां शहाना ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए जी-जान लगा दी थी। आठ महीने पहले रिश्ता पक्का हुआ था और तब से हर दहेज की मांग पूरी की गई। यहां तक कि लाखों रुपये का नगद भी लड़के वालों को दिया गया। लेकिन अब अचानक ट्रैक्टर की मांग सामने रखी गई, जो कि उनके बस से बाहर थी।
समझाने पर भी नहीं माने लोभी
परिजनों का आरोप है कि बार-बार समझाने के बावजूद लड़का और उसका परिवार अपनी जिद पर अड़े रहे और शादी तोड़ दी। अब पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर में जहां खुशी का माहौल था, वहां मातम पसरा हुआ है। वहीं, लड़की के परिवार ने मांग की है कि ऐसे लालची दूल्हे और उनके परिजनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो ताकि किसी और बेटी के सपनों को इस तरह कुचला न जा सके।