बिजनौर में 5 महीने बाद खोली गई कब्र,
पत्नी ने लगाए हत्या के आरोप, पोस्टमार्टम के लिए निकाला गया शव
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
जनपद बिजनौर के ग्राम नींदड़ु में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक की मौत के 5 महीने बाद उसकी कब्र को जिला प्रशासन ने खुलवाया। यह कार्रवाई मृतक की पत्नी की शिकायत के बाद डीएम के आदेश पर की गई। पत्नी ने आरोप लगाया है कि, उसके पति की मौत स्वाभाविक नहीं, बल्कि ससुरालवालों द्वारा उसकी हत्या की गई थी।
हत्या कर दफनाया शव
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक शादिक की शादी 5 नवंबर 2017 को गुलनाज नाम की युवती से हुई थी। शादी के कुछ साल बाद ही शादिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। गुलनाज का आरोप है कि, उसके पति को लाठी-डंडों से पीटने के बाद गला दबाकर मार डाला गया और फिर उसे बिना किसी सूचना के कब्रिस्तान में दफना भी दिया गया। इस पूरे मामले की जानकारी गुलनाज को तब मिली जब वह मायके में रह रही थी।
SDM की निगरानी में हुई कार्रवाई
जिसके बाद जब, गुलनाज ने मामले की शिकायत डीएम कार्यालय में की, तो मामले की जांच के आदेश दिए गए। जिसके बाद शिकायत की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे एसडीएम धामपुर ऋतुरानी के नेतृत्व में कब्र को खोला गया और शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त रखी गई थी और प्रशासन की निगरानी में शव को कब्र से बाहर निकाला गया। एसडीएम ऋतुरानी ने बताया कि, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतक के भाई ने भी प्रशासन को पूरा सहयोग देने की बात कही है, लेकिन आरोपों को लेकर परिवार में विवाद की स्थिति बनी हुई है। अब इस पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही तय करेगी कि सादिक की मौत कैसे हुई थी, यह हादसा था या साजिश।