बिजनौर में ब्याज पर बीस हज़ार रुपए लेना पड़ा भारी,
फल विक्रेता से मारपीट और लूट का आरोप, चार हिरासत में
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के थाना चांदपुर क्षेत्र के ग्राम कमालपुर में एक फल विक्रेता को ब्याज पर लिए गए बीस हज़ार रुपए इतने भारी पड़ गए कि, उसे जान-माल की कीमत चुकानी पड़ रही है। पीड़ित विक्रेता ने आरोप लगाया है कि वह अब तक एक लाख रुपए से अधिक चुका चुका है, फिर भी आरोपी उससे बकाया वसूलने का दबाव बना रहे हैं।
जबरन वसूली की, फल भी ले गए
फल विक्रेता का कहना है कि आरोपी न सिर्फ उससे जबरन वसूली कर रहे हैं बल्कि उसके 25 हज़ार रुपए से अधिक के फल खा चुके हैं, जिनका कोई भुगतान नहीं किया गया। आरोप है कि हाल ही में आरोपी पक्ष ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और मारपीट के दौरान उसके पास से एक हज़ार रुपए भी छीन लिए।
वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें मारपीट और पथराव की स्पष्ट तस्वीरें देखी जा सकती हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल चांदपुर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और घटना से जुड़ी सभी तथ्यों की पुष्टि की जा रही है।