बिजनौर में दर्दनाक हादसा, नकटा नदी में नहाने गए 12 वर्षीय बच्चे की डूबकर मौत,
देर रात बरामद हुआ शव
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के बढ़ापुर इलाके में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां 12 वर्षीय नाजिम नामक एक किशोर की नकटा नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, तेज बारिश के कारण नदी में जलस्तर और बहाव दोनों काफी बढ़ गए थे, जिसकी चपेट में आकर बालक की जान चली गई।
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि, रविवार सुबह से पहाड़ी क्षेत्रों में हुई तेज बारिश के चलते बढ़ापुर के पश्चिम में बहने वाली नकटा नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया। अपराह्न करीब 3 बजे पानी का बहाव थोड़ा कम हुआ तो कुछ स्थानीय बच्चे नहाने के लिए नदी की ओर चले गए। इन्हीं में से मोहल्ला भजड़ावाला निवासी नाजिम (12) भी अपने दोस्तों के साथ पानी में उतर गया, लेकिन अचानक आए तेज बहाव की चपेट में आ गया।
देर रात तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना के बाद आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और किशोर की तलाश में जुट गए। स्थानीय स्तर पर घंटों प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिली। अंततः रात करीब 11 बजे गोताखोरों की मदद से शव को बरामद किया गया।
परिवार में पसरा मातम
नाजिम की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर का माहौल गमगीन हो गया और मोहल्ले में भी शोक की लहर दौड़ गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है।