बिजनौर के दीदा नगला गांव में रास्ते के विवाद ने लिया हिंसक रूप,
एक पक्ष ने बरसाए पत्थर, छह घायल, वीडियो वायरल
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के दीदा नगला गांव में आपसी रंजिश और रास्ते के विवाद ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
रास्ते के विवाद ने बढ़ाया तनाव
मिली जानकारी के मुताबिक, ये विवाद निसार और नफीस नामक दो व्यक्तियों के बीच रास्ते को लेकर शुरू हुई। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं। इस दौरान पहले मामूली कहासुनी हुई, लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि, देखते ही देखते मामला पत्थरबाजी में तब्दील हो गया। आरोप है कि, एक पक्ष ने छत से पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे दूसरे पक्ष के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वहीं, इस हिंसक झड़प के बाद इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें छत से पत्थरबाजी होते हुए साफ दिखाई देखा जा सकता है। वहीं इस घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और गांव में तनावपूर्ण माहौल को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
घायलों का इलाज अस्पताल में जारी
वहीं, इस पत्थरबाजी के बाद घटना में घायल हुए लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्रशासन सख्त, शांति की अपील
वहीं, इस मामले में क्षेत्राधिकारी बिजनौर ने जानकारी देते हुए बताया है कि, "घटना की जांच की जा रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। ग्रामीणों से अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, जो भी कानून हाथ में लेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।