बिहार में चुनावी संग्राम तेज, मोदी के हमले पर लालू का पलटवार,
कहा- झूठ और भ्रम की बारिश से रहें सावधान
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Lalu Yadav: बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाजियां तेज होती जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सिवान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। मोदी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस ने बिहार को जंगल राज, माफिया राज और भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये दल दलितों और पिछड़ों का सम्मान नहीं करते और बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करते हैं।
परिवार का साथ परिवार का विकास ही इनकी राजनीति- मोदी
प्रधानमंत्री ने हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो का जिक्र किया, जिसमें लालू यादव के पैरों के पास बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर रखी हुई दिखी। इस पर मोदी ने कहा कि जो लोग अंबेडकर की तस्वीर को पैरों में रखते हैं, उनसे माफी की उम्मीद करना बेकार है। मेरे लिए बाबासाहेब दिल में हैं, लेकिन इनके लिए सिर्फ दिखावा। मोदी ने आगे कहा कि आरजेडी और कांग्रेस की राजनीति का सार ही परिवार का साथ, परिवार का विकास है। उन्होंने दावा किया कि ये पार्टियां सिर्फ अपने परिवारों का भला चाहती हैं, जबकि बिहार के करोड़ों परिवारों की कीमत पर राजनीति करती हैं।
बिहार में झूठी बरसात का मौसम लालू यादव का करारा हमला
मोदी के इस हमले के बाद आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भी सोशल मीडिया मंच X पर पलटवार किया। उन्होंने एक AI-जनरेटेड वीडियो साझा करते हुए लिखा कि बिहार के हित में मौसम अलर्ट - आज झूठ, जुमलों और भ्रम की भारी बारिश हो रही है। झूठे और लुभावने वादों के ओले भी गिर रहे हैं, कृप्या आप सब सावधान रहें।
लालू-Modi जुबानी जंग से बिहार में गरमाई सियासत
लालू यादव के इस तंज के साथ बिहार में सियासी तापमान और भी बढ़ गया है। जहां मोदी जंगल राज और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात कर रहे हैं, वहीं लालू इसे भ्रम और जुमलों की राजनीति बता रहे हैं। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसकी बात पर भरोसा जताती है।