BHU परिसर में महामना मालवीय की प्रतिमा पर चढ़े युवक, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल,
छात्रों ने जताया आक्रोश
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार कारण बेहद अफसोसजनक है। बुधवार शाम एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें दो युवक विश्वविद्यालय के सिंह द्वार के सामने स्थापित भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर चढ़े नजर आ रहे हैं। यह वीडियो लगभग 9 सेकंड का है, जिसमें साफ दिखाई देता है कि एक युवक प्रतिमा के कंधे पर खड़ा है और दूसरा उसके पास ही खड़ा रहता है। इसी दौरान वीडियो में किसी की आवाज आती है कहां चढ़े हो, ये सरकारी संपत्ति है, ऐसे मत करो। इसके तुरंत बाद युवक नीचे उतरते दिखते हैं।
BHU छात्रों में वीडियो को लेकर गहरा आक्रोश
यह दृश्य जैसे ही सामने आया, BHU के छात्रों में आक्रोश फैल गया। छात्र समुदाय ने इसे महामना के सम्मान का अपमान माना और विरोध करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर कई छात्रों ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा क्या अब सम्मान पाने के लिए किसी विशेष विचारधारा का होना जरूरी है? बीएचयू छात्र पतंजलि पांडेय ने कहा कि महामना केवल संस्थापक नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और शिक्षा के प्रतीक हैं। उनके साथ इस तरह का व्यवहार किसी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता।
BHU प्रशासन ने वीडियो पर शुरू की जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आ गया। चीफ प्रॉक्टर कार्यालय ने छात्रों से संयम बरतने की अपील की और कहा कि इस पूरे वीडियो की जांच की जा रही है। वीडियो में नजर आने वाले युवकों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सख्त कदम उठाए जाएंगे। प्रॉक्टर का स्पष्ट कहना है कि विश्वविद्यालय की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
लंका थाना पुलिस मामले में हुई सक्रिय
उधर, लंका थाना पुलिस भी मामले में सक्रिय हो गई है। थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर दो युवकों की पहचान के लिए विशेष टीम बनाई गई है और जल्द ही उन्हें पकड़कर पूछताछ की जाएगी। BHU और बनारस के छात्र समुदाय में इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी बनी हुई है।