BHU में पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका, हर महीने 20 हजार रुपये स्टाइपेंड,
केवल 110 सीटें, जानें कैसे करें आवेदन
6 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
BHU Internship 2025: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने 2024-25 सत्र के पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए एक शानदार अवसर की घोषणा की है। यूनिवर्सिटी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है, जो आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 में शुरू होगा। इस इंटर्नशिप के तहत चयनित छात्रों को हर महीने 20,000 की स्टाइपेंड दी जाएगी। यह इंटर्नशिप 1 सितंबर 2025 से शुरू होकर 31 अगस्त 2026 तक चलेगी।
110 इंटर्नशिप पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
इस प्रोग्राम के अंतर्गत कुल 110 इंटर्नशिप पद उपलब्ध कराए गए हैं। यह इंटर्नशिप BHU की इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस (IoE) योजना के तहत शुरू की गई है। स्टूडेंट्स 21 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह इंटर्नशिप न केवल स्किल डेवलपमेंट के लिए मददगार है, बल्कि छात्रों को प्रैक्टिकल अनुभव भी मिलेगा, जिससे उनका करियर बेहतर बन सकेगा।
किन विषयों के लिए है यह इंटर्नशिप?
इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में लाइब्रेरी साइंस, फिजिकल एजुकेशन, परफॉर्मिंग आर्ट्स, विजुअल आर्ट्स, कॉमर्स और एक्सटर्नल कम्युनिकेशन जैसे विभागों के स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं। इससे छात्रों को थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज को जोड़ने का शानदार अवसर मिलेगा।
योग्यता क्या होनी चाहिए?
इस प्रोग्राम के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने बीएचयू से 2024-25 सत्र में पोस्टग्रेजुएट डिग्री पूरी की हो और किसी भी सेमेस्टर में बैक पेपर न हो। पात्र विषयों में पत्रकारिता और जनसंचार, हिंदी, अंग्रेजी, कंप्यूटर साइंस, एप्लाइड आर्ट्स और विजुअल आर्ट्स शामिल हैं। साथ ही, आरक्षण नीति के तहत चयन किया जाएगा, जिसके लिए आवश्यक प्रमाणपत्र लगाना अनिवार्य है।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इच्छुक छात्र bhu.ac.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। लाइब्रेरी साइंस के लिए आवेदन लाइब्रेरियन के माध्यम से, जबकि अन्य विषयों के लिए संबंधित डीन या विभागाध्यक्ष के जरिए किया जाएगा। आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करना अनिवार्य है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तारीख का इंतजार न करें, ताकि किसी तकनीकी समस्या से बचा जा सके।