राजा भैया की पत्नी के माता पिता को जान का खतरा,
सीएम को पत्र भेजकर कहा- बेटी प्रॉपर्टी के लालच मे करवा सकती है हत्या
23 days ago
Written By: STATE DESK
कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया की पत्नी भानवी सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बीते मंगलवार रात लखनऊ के सिल्वर ओक इलाके में भानवी सिंह ने अपने माता-पिता के घर के बाहर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद अब भानवी सिंह के माता-पिता ने सीधे लखनऊ पुलिस कमिश्नर और यूपी डीजीपी को पत्र लिखकर भानवी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। माता - पिता ने पत्र में भानवी सिंह पर सनसनीखेज आरोप लगाए गए हैं। माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी संपत्ति के लालच में न सिर्फ मारपीट करती है, बल्कि अब वह उनकी जान की दुश्मन बन गई है। उन्होंने मांग की है कि भानवी सिंह को उनके घर आने से रोका जाए और उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाए।
सीसीटीवी में कैद हुआ था भानवी का हाई वोल्टेज ड्रामा
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि भानवी सिंह एक महिला के साथ अपने परिवार के घर के बाहर खड़ी हैं और बार-बार डोरबेल बजा रही हैं, लेकिन अंदर से कोई दरवाज़ा नहीं खोल रहा। दरवाज़ा न खुलने पर भानवी ने जोरदार हंगामा किया। अंत में उनकी छोटी बहन साध्वी सिंह ने पुलिस को कॉल किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भानवी को समझाकर वहां से रवाना किया।
नौकरों को रिश्वत देकर रची जा रही साजिश
परिजनों ने चिट्ठी में आरोप लगाया है कि भानवी पहले भी घर में घुसकर तमाशा कर चुकी हैं। उन्होंने मां और बहन से संपत्ति को लेकर कई बार मारपीट की है। इतना ही नहीं, बस्ती जिले में स्थित उनके दूसरे घर में भी ताला तोड़कर जबरन घुसने का आरोप लगाया गया है। परिवार ने यह भी दावा किया है कि भानवी सिंह नौकरों को रिश्वत देकर साज़िश रच रही थीं। पत्र में लिखा गया है कि भानवी सिंह ने एक नौकर को गाड़ी देने का लालच देकर यह तक कह डाला कि मां, बाप और बहन के खाने में ज़हर मिला दो।
पावर ऑफ अटॉर्नी का किया गलत इस्तेमाल
माता-पिता का कहना है कि उन्होंने भरोसे में आकर भानवी को पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी, लेकिन भानवी ने उसका गलत इस्तेमाल किया। आरोप है कि बिना बताये करोड़ों की संपत्ति बेच डाली और रकम गायब कर दी।
तलाक का मामला भी जारी
गौरतलब है कि भानवी सिंह और राजा भइया के बीच तलाक का मामला पिछले तीन साल से साकेत कोर्ट में चल रहा है। इस बीच भानवी कई बार सार्वजनिक मंचों पर अपने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाती रही हैं। अब उनके मायके में भी हुए इस विवाद ने नया मोड़ ले लिया है।
पुलिस और प्रशासन से लगाई गुहार
भानवी सिंह के परिजनों ने साफ तौर पर कहा है कि भानवी से उन्हें खतरा है और उन्हें तुरंत सुरक्षा मुहैया कराई जाए। चिट्ठी में मांग की गई है कि भानवी को घर के पास आने से भी रोका जाए, ताकि कोई बड़ी अनहोनी न हो।