बस्ती में युवती से दुष्कर्म और शादी के नाम पर मांगे 5 लाख,
युवक और उसके माता-पिता पर मुकदमा दर्ज
13 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने युवती से पहले प्यार और शादी का झांसा दिया, फिर उसके साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी की बात की तो आरोपी युवक के घरवालों ने शर्त रख दी कि पहले 5 लाख रुपये लाओ, तभी शादी होगी। पीड़िता ने जब यह बात अपनी मां को बताई, तो उन्होंने तत्काल थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी और उसके माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी का वादा कर कई बार किया दुष्कर्म
मिली जानकारी के अनुसार, युवक ने पहले युवती से प्रेम-प्रसंग शुरू किया। धीरे-धीरे विश्वास जीतकर उसने शादी का वादा किया और इसी बहाने कई बार उसके साथ जबरन संबंध बनाए। जब युवती ने शादी की बात कही, तो वह टालमटोल करने लगा। जब युवक ने शादी से इनकार कर दिया, तो युवती खुद उसके घर पहुंची और उसके माता-पिता को पूरी कहानी बताई। लेकिन युवक के माता-पिता ने बेटी की मदद करने के बजाय उल्टा उससे 5 लाख रुपये की मांग कर दी। उन्होंने कहा कि बिना पैसे के वे अपने बेटे की शादी नहीं कराएंगे।
पीड़िता की मां ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
अपनी बेटी की आपबीती सुनकर युवती की मां ने तत्काल वाल्टरगंज थाने पहुंचकर आरोपी युवक आमिर, उसके पिता हकीकुल्लाह और मां नूरजहां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मामला गंभीर होने के चलते पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस कर रही जांच, जल्द होगी कार्रवाई
वाल्टरगंज थाने के एसओ उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक और उसके माता-पिता पर विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।