देर रात बस्ती में दो गांवों के बीच मचा बवाल, लाठी-डंडों से शुरू हुई मारपीट,
बोलेरो और बाइक फूंकी, 9 घायल, 5 गिरफ्तार
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात दो गांवों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मडहला और बगडिहवा गांव के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच पहले गाली-गलौज हुई और फिर लाठी-डंडों, रॉड और पत्थरों से जमकर मारपीट हुई। मामला तब और गंभीर हो गया जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की बोलेरो और बाइक को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई।
एक महीने पुरानी बारात बना हिंसा की वजह
दरअसल, इस झगड़े की जड़ एक महीने पुरानी बारात है। 14 मई को सिद्धार्थनगर के मधुनगर में एक शादी थी, जिसमें ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था। उसे देखने मडहला और बगडिहवा गांव के लोग पहुंचे थे। उसी दौरान गाने को लेकर दोनों गांवों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट भी हुई थी। उस वक्त पुलिस ने मामला शांत करा दिया था।
चाय दुकान पर कहासुनी बनी लाठीचार्ज की वजह
बता दें कि सोमवार रात करीब 10 बजे बगडिहवा गांव के कुछ युवक डेल्टा चाय दुकान पर चाय पी रहे थे तभी मडहला गांव के युवक भी वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों में पहले कहासुनी और फिर गाली-गलौज होने लगी। मामला बढ़ता देख दोनों गांवों से दर्जनों युवक बुला लिए गए और देखते ही देखते जमकर लाठी-डंडे और रॉड चलने लगे। झड़प करीब 25 मिनट तक सड़क पर चलती रही। इसी दौरान एक बोलेरो और एक बाइक को जला दिया गया। सूचना मिलते ही एसपी अभिनंदन, एएसपी ओमप्रकाश सिंह और सीओ स्वर्णिमा सिंह चार थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर कई युवक भागने लगे, लेकिन 8 लोगों को मौके से हिरासत में ले लिया गया।
हिंसक झड़प में 9 घायल 4 की हालत गंभीर
इस घटना में 9 लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर है। इन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई और पुलिस ने सड़क से जले वाहन हटाकर ट्रैफिक बहाल किया। एसपी ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। फिलहाल गांव में तनाव है और सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात है। प्रशासन ने शांति समिति की बैठक बुलाकर हालात सामान्य करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।