मासूम परी हत्याकांड के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर,
अतिक्रमण मुक्त हुई ग्राम समाज की जमीन
8 days ago
Written By: State Desk
बस्ती जिले में प्रशासन अवैध अतिक्रमण और भूमि विवादों के खिलाफ पूरी तरह सख्त होता नजर आ रहा है। जिले भर में चल रहे बुलडोजर अभियान के तहत एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है, जिससे अवैध कब्जाधारियों में खलबली मच गई है। यहां परी हत्याकांड के के आरोपी की अबैध संपत्ति बुलडोजर से ध्वस्त की गई है।
परी हत्याकांड के आरोपी की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के जीतीपुर गांव में 15 जून को भूमि विवाद के चलते मासूम परी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस नृशंस घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया था। अब प्रशासन ने इस हत्याकांड के आरोपी द्वारा नवीन परती की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए मकान को ध्वस्त कर दिया है। गौरतलब है कि, जिस गड्ढे की जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ था, उस पर भी पहले बुलडोजर चलाया जा चुका है और उसे दोबारा उसके मूल स्वरूप में बहाल कर दिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा, जिसमें नायब तहसीलदार शौकत अली, ऋषभ सिंह, और लेखपाल अरविंद पासवान भी शामिल थे। अधिकारियों ने साफ संकेत दिया है कि अतिक्रमणकारियों और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
सेठा गांव में ग्राम समाज की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया
दूसरी बड़ी कार्रवाई हरैया तहसील के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव में की गई, जहां ग्राम समाज की लगभग 500 वर्ग मीटर जमीन पर गंगा देवी द्वारा अवैध रूप से मकान बना लिया गया था। इस मामले में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने मकान को ध्वस्त करने का आदेश दिया। आदेश के अनुपालन में उप जिलाधिकारी उमाकांत तिवारी के निर्देश पर प्रशासनिक टीम ने पहुंचकर चिन्हित अतिक्रमण को बुलडोजर से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।