बस्ती में 10 साल की मासूम बच्ची की रहस्यमयी मौत, खेत में मिला शव,
चेहरे और शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के टेढ़ीकुइया गांव में रविवार सुबह एक 10 साल की बच्ची का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। बच्ची शनिवार शाम को अपनी मां के साथ संतकबीर नगर से अपनी मौसी के घर आई थी। रात में तीनों एक साथ सोई थीं, लेकिन सुबह पता चला कि बच्ची गायब है। कुछ ही देर बाद पास के खेत में उसका शव मिला। शव देखकर परिवार और ग्रामीण स्तब्ध रह गए।
खेत में मिला बच्ची का शव
बच्ची का शव खेत में इस हालत में मिला कि उसके शरीर पर सिर्फ कुर्ता था, जबकि उसकी सलवार डेढ़ किलोमीटर दूर एक आम के बाग में पाई गई। बच्ची का सिर और पैर मिट्टी में दबे हुए थे। उसके पूरे शरीर पर करीब 25 गहरे चोटों के निशान थे। चेहरे पर भी गंभीर घाव थे, जिसे देखकर ग्रामीणों ने शक जताया कि बच्ची के साथ दरिंदगी की गई है और फिर हत्या की गई।
ग्रामीण बोले- कुत्ते नहीं पेचकस से किया गया है हमला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के लिए घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं स्थानीय लोग इस घटना को कुत्तों के हमले से नहीं जोड़ पा रहे हैं। उनका कहना है कि शरीर पर जो घाव हैं, वे जानवरों के नहीं बल्कि किसी नुकीले हथियार जैसे पेचकस से किए गए लगते हैं।
पुलिस ने कुत्तों के हमले की जताई आशंका
सदर क्षेत्र के सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि शव के पास कुछ कुत्तों को देखा गया था। इससे यह आशंका है कि बच्ची की मौत जंगली कुत्तों के हमले से हुई है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा। ग्रामीणों में घटना को लेकर रोष है। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और प्रशासन से सच्चाई सामने लाने की अपील कर रहे हैं। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।