बस्ती में पिता ने तीन मासूम बच्चों को जिंदा दफनाने की कोशिश,
पुलिस ने बचाई जान
3 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हिला कर रख दिया। परसरामपुर थाना क्षेत्र के नंदनगर गांव में एक पिता ने अपने ही तीन नाबालिग बच्चों को बेरहमी से पीटने के बाद घर के अंदर गड्ढा खोदकर जिंदा दफनाने की कोशिश की। बच्चों की चीखें सुनकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर न केवल तीनों मासूमों की जान बचाई, बल्कि आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर लिया। समय रहते हुई यह कार्रवाई बड़ी घटना को टालने में सफल रही।
पत्नी से विवाद के बाद बच्चों पर उतारा गुस्सा जानकारी के मुताबिक आरोपी मोहम्मद इरफान हाशमी (32) का अपनी पत्नी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। करीब एक हफ्ते पहले उसने पत्नी की बेरहमी से पिटाई की थी, जिसके बाद पत्नी एक बच्चे को लेकर मायके, रुधौली थाना क्षेत्र चली गई। इसी दौरान घर में मौजूद तीन अन्य बच्चे11 वर्षीय माहीनूर, 9 वर्षीय अमीन और 6 वर्षीय महजबीन—इरफान के निशाने पर आ गए। वह पिछले कई दिनों से इन मासूमों को प्रताड़ित कर रहा था।
गड्ढा खोदकर बच्चों को दफनाने की कोशिश गुरुवार को इरफान ने क्रूरता की हद पार कर दी। उसने पहले बच्चों को बुरी तरह पीटा और फिर घर के भीतर बड़ा गड्ढा खोदकर उन्हें उसमें डाल दिया। जैसे ही वह मिट्टी डालने की तैयारी कर रहा था, बच्चों की चीखें सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दे दी। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इरफान को कई बार रोकने की कोशिश की, लेकिन वह उन्हें धमकाता था।
तत्काल कार्रवाई से बची तीनों की जान सूचना मिलते ही सीओ हरैया स्वर्णिमा सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने गड्ढे से तीनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और इरफान को वहीं से गिरफ्तार कर लिया। मौके से गड्ढा खोदने में इस्तेमाल फावड़ा भी बरामद हुआ।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, आरोपी जेल भेजा गया थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 109(1) और धारा 75 (किशोर न्याय अधिनियम 2015) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। बच्चों की मां को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।