बस्ती में दिल दहला देने वाली घटना: पिता ने तीन बच्चों को जिंदा गाड़ने की कोशिश,
पुलिस ने बचाई जान
3 days ago
Written By: Aniket Prajapati
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल उठे। परसरामपुर थाना क्षेत्र के नंदनगर गांव में एक पिता अपने ही मासूम बच्चों का दुश्मन बन बैठा। नशेड़ी और झाड़-फूंक में विश्वास रखने वाला यह पिता, इरफान, अपने तीन बच्चों को जिंदा जमीन में गाड़ने की कोशिश कर रहा था। घर के एक कमरे में बड़ा सा गड्ढा खोदकर उसने बच्चों को पीटना शुरू किया। तभी बच्चों की चीखें सुनकर गांव वाले दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस समय रहते पहुंच गई और तीनों बच्चों की जान बचा ली। घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया था, लेकिन कुछ देर बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
नशे में धुत पिता बना जल्लाद, पत्नी को भी की थी बुरी तरह पीटा
स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी पिता इरफान मानसिक रूप से अस्थिर बताया जा रहा है और 24 घंटे भांग के नशे में रहता है। झाड़-फूंक करने की आदत के साथ वह हमेशा बच्चों और पत्नी को बुरी तरह पीटता था। दो दिन पहले उसने अपनी पत्नी को इतना पीटा कि उसके मायके वाले उसे साथ ले गए, लेकिन तीनों बच्चों को घर पर रहने दिया। तभी से इरफान बच्चों को लगातार मारता-पीटता और प्रताड़ित कर रहा था। जब भी आसपास के लोग बच्चों को कपड़े देते, वह उन्हें जला देता था।
सर्दी में बाहर सुलाता था, कमरे में खोदा गया था बड़ा गड्ढा
पीड़ित बच्चों ने बताया कि पिता उन्हें भीषण ठंड में बाहर खुले बरामदे में सुलाता था। यातना की हद तब पार हुई जब इरफान ने घर के कमरे में बड़ा गड्ढा खोदा और बच्चों को उसमें दफन करने की कोशिश की। जैसे ही बच्चे रोने लगे, गांव वाले तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस भी सूचना मिलते ही पहुंच गई। कमरे में घुसते ही पुलिस के होश उड़ गए। वहां बड़ा गड्ढा और उसके पास फावड़ा रखा मिला। बच्चे सहमे हुए एक कोने में दुबके थे।
सूचना मिलते ही बच्चों को बचाया— पुलिस
सीओ स्वर्णिम सिंह ने बताया कि पीआरबी को सूचना मिली थी कि इरफान अपने बच्चों 11 वर्षीय माहीनूर, 9 वर्षीय अमीन और 6 वर्षीय महजबीन को कई दिनों से प्रताड़ित कर रहा है और बड़ी घटना हो सकती है। टीम तुरंत गांव पहुंची और बच्चों को सुरक्षित बचा लिया। पुलिस ने बताया कि बच्चों की मां को सूचना दे दी गई है और आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर लिया गया है।