बरेली में प्रेमी ने की महिला की हत्या, चार साल के बेटे के सामने गला दबाकर मारा,
धर्म बदलकर पति को छोड़ा था
21 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बरेली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला की उसके प्रेमी ने गला दबाकर हत्या कर दी। सबसे दर्दनाक बात यह रही कि हत्या महिला के चार साल के बेटे के सामने हुई। यह वही महिला थी जिसने एक साल पहले अपने पति को छोड़कर प्रेमी के लिए हिंदू धर्म से इस्लाम कबूल कर लिया था। वह प्रेमी के साथ बरेली के रामगंगा नगर में किराये के मकान में रह रही थी। शुक्रवार को दोनों के बीच कहासुनी हुई और प्रेमी ने गुस्से में आकर उसकी जान ले ली।
धर्म बदलकर प्रेमी के साथ रहने लगी थी मृतका
मृतका का नाम मीरा शर्मा था और वह मूल रूप से पीलीभीत के मीरपुर रिछौला गांव की रहने वाली थी। उसकी शादी आठ साल पहले पवन नाम के युवक से हुई थी, जिससे उसके दो बेटे थे। करीब दो साल पहले मीरा की जान-पहचान शाहजहांपुर के गुड्डू उर्फ आशिक से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए और एक साल पहले मीरा ने पति पवन को छोड़ दिया। छोटा बेटा गोविंद को साथ लिया और गुड्डू के साथ रहने लगी।
चार साल के बेटे के सामने हुई हत्या
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर पड़ोसियों ने जब मीरा को काफी देर तक बाहर नहीं देखा तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो कमरे में मीरा की लाश पड़ी थी और उसका बेटा गोविंद लाश के पास बैठा रो रहा था। उसने पुलिस को बताया कि मामा गुड्डू ने मम्मी को मार डाला। बता दें कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
बहन और पति ने बताई पूरी कहानी
मीरा की बहन संगीता ने बताया कि गुड्डू उसे बार-बार धमकी देता था कि वह मीरा को मार देगा। पहले वह दिल्ली चला गया था, लेकिन मीरा उसे फिर से वापस ले आई थी। तब से दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे। वहीं, मीरा के पति पवन ने साफ कहा कि अब उसका महिला से कोई संबंध नहीं था।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि महिला की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हो गई है। आरोपी गुड्डू घटना के बाद से फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।