बरेली में लूटकांड का 24 घंटे में खुलासा, मुठभेड़ के बाद तीन लुटेरे गिरफ्तार,
पुलिस ने बरामद की नकदी, तमंचा और बाइक
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। थाना सुभाषनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर लुटेरों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके पास से लूट के 8000 रुपए नकद, अवैध तमंचा, जिंदा और खाली कारतूस, और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। आरोपी दूसरी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की तत्परता ने उन्हें समय रहते पकड़ लिया।
लूट की फिराक में घूम रहे बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुभाषनगर थाना प्रभारी अरुण श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लुटेरे इलाके में दोबारा लूट की साजिश रच रहे हैं और बाइक से घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना सुभाषनगर और क्राइम ब्रांच की टीम ने इलाके में घेराबंदी कर दी। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और तीनों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों से लूट के 8000 रुपए, अवैध तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने कुछ दिन पहले सुभाषनगर क्षेत्र में एक राहगीर से लूटपाट की थी।
पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की कर रही जांच
मौके पर पहुंचे CO सिटी सेकेंड अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने बेहद तत्परता से काम करते हुए लूट का सफल अनावरण किया है। उन्होंने कहा कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी है और यह संभव है कि इनके जरिए और भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता है। पुलिस अब तीनों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि यह गिरोह लंबे समय से इलाके में सक्रिय था और कई वारदातों में शामिल हो सकता है। फिलहाल इलाके में लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है।