बरेली रेलवे ट्रैक के पास खुदाई में मिला मोर्टार बम,
बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय, इलाके में मचा हड़कंप
1 months ago
Written By: STATE DESK
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मंगलवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मोर्टार बम मिलने की खबर सामने आई। यह बम सुभाषनगर थाना क्षेत्र के रामगंगा इलाके में उस समय मिला जब रेलवे ट्रैक के किनारे मिट्टी डालने के लिए खुदाई का कार्य किया जा रहा था। वहीं सूचना पर पहुंची बम स्क्वाड की टीम में बन को निष्क्रीय कर डिस्पोज कर दिया है।
बम स्क्वाड ने किया निष्क्रिय
जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब एक बजे की है, जब मजदूर खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान जमीन के अंदर उन्हें एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी, जो बाद में मोर्टार बम निकला। बम मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मजदूर काम छोड़कर भाग निकले और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मामले की सूचना मिलते ही सुभाषनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को चारों ओर से घेरकर आमजन की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। साथ ही, बम निरोधक दस्ते को भी तत्काल बुलाया गया। टीम ने बम को निष्क्रिय कर सुरक्षित स्थान पर ले जाकर डिस्पोज कर दिया। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
ब्रिटिश क़ाल का होने की आशंका
वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि, यह बम काफी पुराना प्रतीत हो रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इसी इलाके में अंग्रेजों के समय का एक पुराना बम बरामद हो चुका है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह बम भी ब्रिटिश काल का हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही इलाके में और विस्फोटकों की मौजूदगी की संभावना को देखते हुए रेलवे ट्रैक के आसपास के क्षेत्र की सघन जांच की जा रही है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर सीओ अजय कुमार ने बताया कि, रामगंगा क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास खुदाई के दौरान मोर्टार बम मिला था, जिसे बम निरोधक दस्ते द्वारा सुरक्षित तरीके से डिस्पोज करा दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।