बरेली: देवरनिया में मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली,
एक सिपाही भी घायल, तीन गिरफ्तार
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
बरेली: देवरनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश और एक कांस्टेबल घायल हो गए। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस, लाखों रुपये के कीमती आभूषण और चाकू बरामद किए गए हैं।
एक बदमाश और एक सिपाही घायल
मिली जानकारी के आनुसार, थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी को चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि, कुछ संदिग्ध तत्व इलाके में मौजूद हैं। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश दानिश को घुटने के पास गोली लग गई, जबकि कांस्टेबल रोहित भी मुठभेड़ में घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीन बदमाश गिरफ्तार
वहीं, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों दानिश, नाजिम और परवेज को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा और एक खोखा कारतूस, करीब 5.40 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर और दो नाजायज चाकू बरामद किए गए हैं।
कई घटनाओं में शामिल होने का कुबुलनामा
वहीं, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने देवरनिया और शेरगढ़ थाना क्षेत्रों में चोरी और नकबजनी की कई घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली है। बरामद सामान भी इन्हीं वारदातों से जुड़ा माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस अन्य जिलों और थानों से आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।