बरेली में तौकीर रजा को घर में नजरबंद किया गया, बोले- सरकार हिंदू बनकर शासन चला रही,
बजरंग दल को बताया आतंकवादी संगठन
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Maulana Tauqeer Raza Khan: बरेली से एक बड़ी खबर सामने आई है। इत्तेहाद-ए-मिल्लत परिषद के नेता मौलाना तौकीर रजा खां को रविवार को घर में नजरबंद कर दिया गया। प्रशासन ने उन्हें दोपहर में कलेक्ट्रेट जाकर गिरफ्तारी देने से पहले ही रोक लिया। मौलाना अपने 10 समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें घर से बाहर निकलने नहीं दिया। इस दौरान पुलिस और मौलाना के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई, जिसके बाद मौलाना अपने घर में वापस चले गए।
मौलाना की नजरबंदी के खिलाफ समर्थकों का धरना प्रदर्शन
इस कार्रवाई से नाराज उनके समर्थक आईएमसी नेता सेठ दामोदर पार्क के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। वहीं, पुलिस ने मौलाना के घर के आसपास का पूरा इलाका छावनी में बदल दिया है। सौदागरान स्थित उनके घर के चारों ओर पीएसी, आरएएफ और भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। दरगाह आला हजरत जाने वाले सभी रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी लगातार मौलाना से बातचीत कर रहे हैं।
दो किलोमीटर का इलाका बना पुलिस छावनी
तौकीर रजा के घर से कलेक्ट्रेट तक दो किलोमीटर के रास्ते में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। 6 सीओ, 3 एएसपी, एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, ACM और तहसीलदार पूरी निगरानी में हैं। इसके अलावा दो कंपनियां पीएसी और आरएएफ, 30 इंस्पेक्टर, 100 सब इंस्पेक्टर भी इस इलाके में तैनात हैं। एलआईयू और आईबी भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
गिरफ्तारी को बताया शांतिपूर्ण विरोध का तरीका
मौलाना ने कहा कि मुसलमानों के साथ अन्याय हो रहा है, और उनकी गिरफ्तारी इसका शांतिपूर्ण विरोध है। उन्होंने सरकार पर न्याय व्यवस्था को दबाव में लेने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि अब देश में मुसलमानों की बात नहीं सुनी जा रही और सुप्रीम कोर्ट तक सरकार के इशारे पर काम कर रहा है। उन्होंने ऐलान किया कि गिरफ्तारी आंदोलन बरेली से शुरू होकर पूरे देश में फैलेगा। कल 72 लोग गिरफ्तारी देंगे और यह सिलसिला अब हर दिन चलेगा। उनका कहना है कि मुसलमान अब चुप नहीं बैठेंगे और कानूनी तरीके से अपनी बात रखेंगे।