बरेली में तेज बारिश से टूटा मकान,
8 लोग मलबे में दबे
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बीती रात तेज बारिश के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। थाना आंवला क्षेत्र के गांव भीमलौर रसूलपुर में बुधवार रात एक कच्चा मकान भरभराकर ढह गया, जिससे घर में सो रहे आठ लोग मलबे में दबकर घायल हो गए। हादसे के समय मकान में पांच बच्चे भी मौजूद थे। सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे की पूरी घटना
परिजनों के अनुसार, बुधवार रात लगातार तेज बारिश हो रही थी। इसी दौरान अचानक मकान भरभराकर गिर गया। बालवीर (10), रवि (12), संजीव (2), भोजराम (55), चंद्रपाल (50), सुनीता (48), ज्योति (8) और मंजू (9) मलबे में दब गए। हादसे के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई।
ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू
स्थानीय ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए राहत कार्य शुरू किया और सभी घायलों को मलबे से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस और 112 सेवा के जरिए घायलों को पहले आंवला सरकारी अस्पताल और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पुलिस का बयान
सीओ आंवला नितिन कुमार ने बताया कि,“थाना आंवला क्षेत्र के ग्राम भीमलौर में बारिश के चलते एक कच्चा मकान ढह गया, जिसमें आठ लोग दबकर घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम, 112 और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।”
सभी की हालत स्थिर
फिलहाल सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। समय रहते ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से किसी बड़ी जनहानि से बचाव हो गया।