बरेली में 28 मुकदमों में फरार हिस्ट्रीशीटर तौफीक पुलिस मुठभेड़ में घायल,
तमंचा और चोरी के उपकरण बरामद
24 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मंगलवार रात कोतवाली बहेड़ी क्षेत्र में पुलिस और एक वांछित बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर तौफीक उर्फ गुड्डू को पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। तौफीक के खिलाफ लूट, चोरी, अवैध हथियार और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 28 संगीन मामले दर्ज हैं।
पुलिस मुठभेड़ में घायल
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब कोतवाली बहेड़ी पुलिस की टीम गश्त पर निकली थी और ग्राम रुड़की की ओर स्थित पालिटेक्निक कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग के पास पहुंची। वहां एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल की रोशनी में खड़ा दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे टोका तो वह भागने लगा और कॉलेज की दिशा में भागते हुए पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।
कट्टा कारतूस बरामद
वहीं, गिरफ्तार बदमाश की पहचान तौफीक उर्फ गुड्डू पुत्र लल्ला खां के रूप में हुई है, जो थाना शेरगढ़ क्षेत्र के खजुआ जागीर गांव का निवासी है। वर्तमान में वह मोहम्मदपुर, फायर ब्रिगेड के पीछे, कस्बा व कोतवाली बहेड़ी क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और चोरी के उपकरण बरामद किए हैं।
हिस्ट्रीशीटर है आरोपी
पुलिस के अनुसार, तौफीक थाना शेरगढ़ का घोषित हिस्ट्रीशीटर है और वारदात की रात भी वह चोरी की नीयत से ही निकला था। घायल तौफीक को उपचार के लिए सीएचसी बहेड़ी भेजा गया है। मुठभेड़ के संबंध में कोतवाली बहेड़ी में मुकदमा संख्या 633/25 धारा 109 बीएनएस और 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं फील्ड यूनिट की टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और जांच जारी है।