बरेली में हैदरी दल के सदस्य ने साथी को धोखा देकर बनाया फर्जी अकाउंट,
13 साल के छात्र के साथ कुकर्म का भी आरोप
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र से हैदरी दल से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी ने अपने ही साथी के मोबाइल नंबर का गलत इस्तेमाल कर हैदरी दल 25 नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया। जब पीड़ित को इस बारे में पता चला तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी नबी हसन को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि वह 13 साल के एक मदरसे के छात्र के साथ कुकर्म भी कर रहा था। उसके मोबाइल से छात्र की 40 अश्लील वीडियो भी बरामद हुई हैं।
धोखे से बनाया फर्जी अकाउंट
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी नबी हसन और शिकायतकर्ता मोहम्मद जीशान एक ही मदरसे में पढ़ते थे। नबी ने जीशान के मोबाइल नंबर का गलत इस्तेमाल कर'हैदरी दल 25 बरेली नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया। इस अकाउंट के जरिए वह धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट और कमेंट शेयर करता था। साथ ही मुस्लिम युवतियों के निकाह के लिए चंदा इकट्ठा करने का भी प्रचार करता था।
13 साल के छात्र के साथ कुकर्म
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि 20 साल का आरोपी नबी हसन उसी मदरसे के 13 साल के एक छात्र को डेढ़ साल से यौन शोषण का शिकार बना रहा था। उसके मोबाइल से पीड़ित छात्र की 40 अश्लील वीडियो मिली हैं। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया है और इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
गांधी उद्यान मामले के बाद फिर चर्चा में हैदरी दल
हैदरी दल पहले भी सुर्खियों में रहा है। पिछले दिनों गांधी उद्यान में इस गैंग के कुछ सदस्यों ने मुस्लिम युवतियों के साथ अभद्र व्यवहार किया था और उनके वीडियो इंस्टाग्राम पर डाल दिए थे। उस मामले में पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि फरीदपुर पुलिस को हैदरी दल के सदस्य नबी हसन को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने न केवल फर्जी अकाउंट बनाकर धार्मिक उन्माद फैलाया बल्कि एक नाबालिग के साथ यौन शोषण भी किया। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।